Home » मंगला आरती के लिए अब भक्तों को देने होंगे 500 रूपए, नया रेट 1 मार्च से होगा लागू
उत्तर प्रदेश

मंगला आरती के लिए अब भक्तों को देने होंगे 500 रूपए, नया रेट 1 मार्च से होगा लागू

वाराणसी। काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा की आरती महंगी हो गई है। नया रेट एक मार्च से लागू हो जाएगा। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में मंगला आरती तड़के 3 से 4 बजे के बीच होती है। मंगला आरती के लिए भक्तों को अब 150 रुपए ज्यादा देने होंगे। यानी अब 350 की जगह 500 रुपए देने होंगे, वहीं सप्त ऋषि, श्रृंगार भोग और मध्यान्ह भोग आरती के टिकट में 120 रुपए का इजाफा हुआ है। इन आरती के लिए 180 की जगह 300 रुपए देने होंगे। बुधवार को श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की 104वीं बोर्ड बैठक में यह निर्णय लिया गया। न्यास बोर्ड ने बताया कि मंदिर में बढ़ते श्रद्धालुओं को देखते हुए टिकट के दामों में बढ़ोतरी की जा रही है। इससे पहले 2018 यानी 5 साल पहले मंगला आरती का टिकट 100 रुपए इजाफा हुआ था। तब टिकट 250 रुपए था।

Search

Archives