Home » सावधान! बेटे को दुष्कर्म में गिरफ्तार बताकर बुजुर्ग से ठगे पांच लाख रुपये, शिकायत दर्ज
उत्तर प्रदेश

सावधान! बेटे को दुष्कर्म में गिरफ्तार बताकर बुजुर्ग से ठगे पांच लाख रुपये, शिकायत दर्ज

गाजियाबाद। जिले से एक अजीब मामला सामने आया है। यहां साइबर अपराधियों ने कविनगर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले पीडब्लूडी के एक रिटायर्ड इंजीनियर से पांच लाख रुपये ठग लिए। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसके पास एक कॉल आया था। जिसमें कहा गया कि उसके बेटे को दुष्कर्म के केस में गिरफ्तार किया गया है। उसे छोड़ने की एवज में पांच लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए गए।

पीड़ित ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि 25 मई की दोपहर उनके पास एक व्यक्ति का फोन आया। फोन करने वाले ने उन्हें बताया कि वह गाजियाबाद पुलिस का इंस्पेक्टर बोल रहा है। उनके बेटे को गिरफ्तार किया है। मुंबई की रहने वाली लड़की ने दुष्कर्म का केस दर्ज कराया है। आशीष को लेने मुंबई से पुलिस आई हुई है। उन्हें कहा गया कि यदि वह पांच लाख रुपये बताए गए खाते में ट्रांसफर कर दें तो उनके बेटे का मुंबई के लिए चालान नहीं होने देंगे और अपराधियों की सूची से नाम कटवा देंगे।

आरोपित के झांसे में आकर उन्होंने पांच लाख रुपये की व्यवस्था कर बताए गए खातों में धनराशि ट्रांसफर करा दी। शाम करीब तीन बजे उनके बेटे का फोन आया तो उन्होंने पूरी बता बताई। पीड़ित ने मामले में साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज कराया है।

Search

Archives