Home » पिकअप गाड़ी की चपेट में आकर बच्चे की मौत, दो घायल
उत्तर प्रदेश

पिकअप गाड़ी की चपेट में आकर बच्चे की मौत, दो घायल

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में नगर कोतवाली क्षेत्र में  एक पिकअप गाड़ी की चपेट में आने से बालक की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार जिले में कोतवाली क्षेत्र के बलुआ घाट मोहल्ला निवासी इकलाख अहमद (65) अपने 11 वर्षीय नाती तामीन पुत्र नजमू सहर को साथ लेकर आज सब्जी मंडी सब्जी खरीदने के लिए सब्जी मंडी चौराहे से गुजर रहे थे उसी समय मोहल्ला उर्दू बाजार निवासी आफताब आलम नामक व्यक्ति की पिकअप गाड़ी चलाने वाला चालक गाड़ी को बैक कर रहा था।

इस दौरान उसने पिकअप को इस तरह से बैक किया कि तामीन के ऊपर गाड़ी का चक्का चढ़ गया जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि नाना इकलाख को मामूली चोट आई। इसके अलावा मस्जिद के पास पाव रोटी की दुकान लगाने वाले मोहल्ला उर्दू बाजार निवासी नसीम उफर् टीपू (30) पुत्र मोहम्मद शमीम अंसारी और ख्वाजा टोला मोहल्ला निवासी पंडित मणि शर्मा (68) पुत्र स्वर्गीय राम निहोर शर्मा जो सब्जी खरीदने के लिए चौराहे से गुजर रहे थे वह भी पिकअप गाड़ी की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

पिक गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची हल्का पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेते हुए मृतक तामीन के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भराऔर पोस्टमाटर्म के लिए भेजने के पश्चात आगे की कार्रवाई करने में जुट गई।

Search

Archives