Home » हैंडबॉल टीम चयन के लिए बीएचयू की छात्रा ने बनाया टेस्ट मॉडल, परीक्षण के लिए 300 खिलाड़ियों का किया गया चयन
उत्तर प्रदेश

हैंडबॉल टीम चयन के लिए बीएचयू की छात्रा ने बनाया टेस्ट मॉडल, परीक्षण के लिए 300 खिलाड़ियों का किया गया चयन

वाराणसी । खिलाड़ियों के हैंडबॉल टीम में चयन के लिए अब तक सर्वमान्य टेस्ट मॉडल नहीं है। खेल विशेषज्ञों और संघों की इस समस्या का समाधान बीएचयू की छात्रा ने निकाला है। मऊ निवासी शोध छात्रा साक्षी ने बताया कि फ्रांस के हॉवर्ड विश्वविद्यालय के प्रो. कॉनिस ने वर्ष 1949 में कॉनिस हैंडबॉल टेस्ट माॅडल बनाया था। खेल में कई बदलाव हुए लेकिन चयन माॅडल पुराना ही है। खेल की बेहतरी के लिए नए माॅडल की जरूरत है।

अब  बीएचयू के शारीरिक शिक्षा विभाग की शोध छात्रा साक्षी सिंह ने हैंडबॉल टीम चयन के लिए टेस्ट मॉडल बनाया है। इसमें खिलाड़ियों की स्पीड और एक्यूरेसी को आधार बनाया गया है। इसके परीक्षण के लिए देशभर के 300 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। मॉडल के सफल होने पर इसे भारत में हैंडबॉल टीम के चयन का आधार बनाया जा सकता है।

कैसे होगा टेस्ट

टेस्ट में खेल मैदान की नौ और छह मीटर की दो लाइनों को पैमाना बनाया गया है। खिलाड़ी को इन लाइनों के पांच अलग-अलग एंगल पर रखी बॉल को एक मिनट में गोल पोस्ट में शूट करना होगा। अलग-अलग एंगल से स्कोर करने के अंक दिए जाएंगे। इसमें खिलाड़ी को दो टेस्ट देने होंगे। एक स्पीड और दूसरा गोल करने के एंगल की एक्यूरेसी। सेंटर लाइन से लेकर काॅर्नर तक की मार्किंग की गई है। इससे आउटर प्लेयर और इनर प्लेयर के शूटिंग का हुनर परखा जाएगा।

Search

Archives