Home » पेड़ से टकराकर कार के परखच्चे उड़े : 6 लोगों की मौत, मृतकों में चार एक ही परिवार के सदस्य
उत्तर प्रदेश

पेड़ से टकराकर कार के परखच्चे उड़े : 6 लोगों की मौत, मृतकों में चार एक ही परिवार के सदस्य

गैस कटर से काटकर निकाले शव

कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया में भुजौली शुक्ल गांव के समीप रविवार की रात 11 बजे कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार में सवार आठ लोगों में छह की मौत हो गई। दो गंभीर रूप से घायल हैं, उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में नरायनपुर चरगहां गांव के हरेंद्र मद्धेशिया, रंजीत मद्धेशिया, ओमप्रकाश मद्धेशिया, मुकेश मद्धेशिया एक ही परिवार के हैं। भीम यादव पड़ोसी हैं। एक की पहचान नहीं हो सकी है। घायल बजरंगी अहारौली बाजार थाना के अहिरौली भठही के तो राजकिशोर नरायनपुर चरगहां के रहने वाले हैं। पडरौना की तरफ से खड्डा की ओर जा रही कार भुजौली शुक्ल के पास अचानक अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे पेड़ से जा भिड़ी। गति सामान्य से अधिक होने के चलते कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। आगे की सीट पर सवार तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पीछे बैठे घायल पांच लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उपचार के दौरान तीन ने दम तोड़ दिया।

Search

Archives