उत्तरप्रदेश/मेरठ। लोहियानगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में प्रतिबंधित पटाखों को जब्त किया है। छापेमारी के दौरान प्लास्टिक के छह कार्टून में विभिन्न कम्पनियों के पटाखों को जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सुनील 35 वर्ष के रूप में हुई है।
दीपावली के आने से पहले ही पटाखों की तस्करी और उनको अवैध तरीके से बनाने का काम शुरु हो चुका है। इसी के चलते 17 अक्टूबर को लोहिया नगर इलाके में एक बड़ा हादसा हो गया था। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। अब मेरठ पुलिस इस मामले को लेकर सख्त रवैया अपना रही है।
लोहिया नगर थाना प्रभारी (एसएचओ) कृष्णपाल सिंह ने कहा कि पुलिस को रविवार देर रात प्रतिबंधित पटाखों के संबंध में गुप्त सूचना मिली थी। पुलिस ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए लोहिया नगर थाना अंतर्गत में एक किराना स्टोर संचालक सुनील के मकान पर छापेमारी की। पुलिस ने छापेमारी के दौरान मकान से 50 हजार से अधिक कीमत के 6 कार्टून अवैध पटाखों को जब्त किया है।
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह अवैध रूप से पटाखों को एकत्रित कर दीपावली में अच्छा मुनाफा कमाता है। आरोपी के द्वारा कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाने के कारण आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, वहीं पटाखों को जब्त कर लिया गया है।