Home » अंत्येष्टि कार्यक्रम में आए एक व्यक्ति की गंगा में डूबने से मौत
उत्तर प्रदेश

अंत्येष्टि कार्यक्रम में आए एक व्यक्ति की गंगा में डूबने से मौत

वाराणसी। एक व्यक्ति की अंत्येष्टि में आदिकेशव घाट आए एक व्यक्ति की मौत गंगा में स्नान करने के दौरान डूबने से हो गई। बताया जा रहा है कि चौबेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गौराकला की लखराव बस्ती का रहने वाला लाले राजभर 34 वर्ष मंगलवार की दोपहर गांव के एक व्यक्ति की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए आदिकेशव घाट गया था। अंत्येष्टि के बाद वह ग्रामीणों के साथ गंगा में स्नान करने लगा। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया।

काफी देर तक जब वह ऊपर नहीं आया तो गांव के लोगों ने उसे खोजने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। सूचना पाकर आदमपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम को बुलाया और कड़ी मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला गया। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि लाले चार भाइयों में सबसे बड़ा था। तीन बेटियों और एक बेटे का पिता लाले मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था।

Search

Archives