Home » कौशांबी में भरभराकर गिरा कच्चा मकान, मलबे में दबकर मां-बेटे की मौत, मची चीख पुकार
उत्तर प्रदेश

कौशांबी में भरभराकर गिरा कच्चा मकान, मलबे में दबकर मां-बेटे की मौत, मची चीख पुकार

अजुहा (कौशांबी)। कस्बे के वार्ड नंबर दो में कल देर रात एक कच्चा मकान ढह गया। जिससे घर में सो रहे मां-बेटे की मलबे में दबकर मौत हो गई। इस हादसे में एक गोवंश के बछड़े की भी मौत हो हुई। घटना की जानकारी पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला। पुलिस को भी सूचना दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सिराथू तहसील प्रशासन व पुलिस ने जांच-पड़ताल की। इसके बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक 56 वर्षीय मोहम्मद शरीफ और 86 वर्षीय उसकी मां शकीना बानो हैं। यह हादसा देर रात सोते समय हुआ।

Search

Archives