सुलतानपुर। भरत ज्वैलर्स के यहां हुई लूट का सीसीटीवी फुटेज जारी कर दिया गया है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने लूट के मास्टरमाइंड का नाम भी क्लियर कर दिया है। अमेठी के तिलोई का रहने वाला विपिन सिंह मास्टरमाइंड है, जो पहले भी कई लूट की वारदातों में शामिल रहा है। लूटा गया सोना भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि इस मामले में अभी तक पुलिस की तरफ से जितनी भी कार्रवाई की गई है, वह उच्चतम न्यायालय के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखकर की गई है। विपक्ष इस मामले में भ्रामक व तथ्यहीन बयानबाजी कर रहा है।
उन्होंने बताया कि इस लूटकांड का मास्टरमाइंड अमेठी के तिलोई का निवासी विपिन सिंह है। कुछ समय पहले लखनऊ में मुकुंद ज्वेलर्स तथा गुजरात में एक ज्वेलर के यहां हुई लूट में भी विपिन सिंह शामिल था। लूटा गया 1.2 किलो सोना विपिन ने अपने घर के पास स्थित एक खाली भूखंड में स्टील के बक्से में रखा था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।
रायबरेली में रची गई थी लूट की साजिश
बुधवार को सुल्तानपुर एसओजी ने रायबरेली के मिल एरिया थाना इलाके के आईटीआई स्थित बालापुर में 404 नम्बर के उस मकान की तलाशी ली। जिसे बदमाशों ने कुछ हफ्ते पहले ही किराये पर लिया था। 28 अगस्त 2024 को सुल्तानपुर के ठठेरी बाजार में सर्राफा व्यवसाई से हुई लूट के दौरान तकरीबन पचास किलो चांदी और दो किलो सोना लूटा गया था। इस लूट कांड के मुख्य आरोपी विपिन सिंह से पूछताछ के बाद एसओजी की टीम ने आईटीआई स्थित घर की तलाशी ली। बताया जा रहा है कि यहां लूट कांड की योजना बनाई गई थी और लूट का माल भी यहीं बांटा गया था।