उदयपुर । इंडियन क्रिकेट टीम टी.20 के कैप्टन हार्दिक पंड्या अपनी पत्नी नताशा दो धर्मों के रीति-रिवाज से शादी कर रहे हैं। मंगलवार को लेकसिटी उदयपुर में हो रही इस डेस्टिनेशन वेडिंग में क्रिश्चियन धर्म के अनुसार जहां दोनों ने कसमें लेकर शादी की, वहीं आज दोनों हिंदू धर्म के अनुसार सात फेरे लेंगे। हार्दिक और नताशा की शादी में शामिल होने बुधवार को आकाश अंबानी और पत्नी श्लोका अंबानी भी उदयपुर पहुंचे हैं।
यहां बताना लाजिमी होगा कि इससे पहले इस कपल ने करीब दो साल पहले कोर्ट मैरिज की थी और इनका दो साल का बेटा भी है। पंड्या की वेडिंग में शामिल होने के लिए क्रिकेट वर्ल्ड के बड़े सितारे और बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी पहुंच रहे हैं। मंगलवार को उदयसागर के होटल रैफल्स में हुए वेडिंग में हार्दिक ब्लैक सूट और नताशा व्हाइट गाउन में नजर आए। दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़कर वेन्यू में पहुंचे।हार्दिक और नताशा की मैरिज के लिए लंबे समय से यहां तैयारियां चल रही हैं। कपल की फैमिली भी यहां उपस्थित हैं। देर रात तक चली पार्टी में मेहमानों ने खूब एन्जॉय किया वहीं कपल शादी के बाद डांस करते स्टेज तक पहुंचे। हार्दिक-नताशा दोनों को पार्टी का काफी शौक है। मंगलवार को वेडिंग के बाद हुई पार्टी में कपल कई घंटे तक डांस करते दिखे।
हिन्दू रीति-रिवाज से शादी आज
हार्दिक-नताशा की रॉयल वेडिंग का आज तीसरा दिन है। आज कपल हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार शादी के गठबंधन में बंधेंगे। आज भी कई स्टार गेस्ट इस वेडिंग में शामिल होंगे। इसमें धोनी का नाम सबसे ऊपर है। इंडियन क्रिकेटर दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल, ईशान किशन, पूर्व क्रिकेटर अजय जड़ेजा, एक्टर जय भानुशाली, उद्धव ठाकरे के बेटे तेजस भी भी उदयपुर पहुंचे हैं। केजीएफ फिल्म के स्टार एक्टर यश भी शादी में पहुंचे हैं।
