Home » एप्पल ने अपने iPhone यूजर्स को बैटरी लाइफ बढ़ाने के बताए तरीके
टेक न्यूज़

एप्पल ने अपने iPhone यूजर्स को बैटरी लाइफ बढ़ाने के बताए तरीके

आईफोन की बैटरी लाइफ को लेकर यूजर्स की शिकायत लंबे समय से है। यूजर्स हमेशा से यही कहते आ रहे हैं कि उनका आईफोन हर साल महंगा तो हो रहा है लेकिन बैटरी लाइफ बेहतर नहीं हो रही है।

अब एप्पल ने अपने iPhone यूजर्स को बैटरी लाइफ बढ़ाने के तरीके बताए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईफोन में बैटरी की लाइफ की जानकारी मिलती है जिसमें यह दिखता है कि आपके आईफोन की बैटरी लाइफ कितनी बची है। आइए जानते हैं….

अपने आईफोन को अपडेटेड रखें- यदि आपका आईफोन अपडेटेड है तो उसकी बैटरी लाइफ कम होने की संभावना बहुत कम हो जाती है। इन अपडेट के साथ केवल कुछ नए फीचर्स ही नहीं आते हैं, बल्कि बैटरी को ऑप्टिमाइज भी किया जाता है। इसके अलावा अपडेट के साथ कई सारे बग को भी फिक्स किया जाता है।

टेंपरेचर को मेंटेन रखें- एप्पल ने अपने आईफोन को16°-22°C के बीच इस्तेमाल करने के लिहाज से डिजाइन किया है। यदि टेंपरेचर 35°C से अधिक होता है तो बैटरी लाइफ खराब होगी और कई बार आईफोन चार्ज होने से भी मना कर देता है, हालांकि अधिक ठंड में भी आईफोन को इस्तेमाल करने से उसकी लाइफ कम हो जाती है। ज्यादा गर्म होने पर फोन को फ्रीज में ना रखें। बेहतर होगा कि उसे ऑफ करके रख दें।

चार्जिंग के दौरान कवर को निकाल दें-कई आईफोन कवर ऐसे हैं जो चार्जिंग के दौरान गर्मी को बाहर नहीं जाने देते। इससे बैटरी पर असर पड़ता है। यदि आपको लगता है कि चार्जिंग के दौरान फोन अधिक गर्म हो रहा है तो कवर निकालकर चार्ज करें।

इस्तेमाल ना होने पर फुल चार्ज ना करें-यदि आपको लंबे समय तक अपने आईफोन को इस्तेमाल नहीं करना है तो बैटरी को फुल चार्ज ना करें। उसे 50 फीसदी तक ही चार्ज करके रखें। फुल चार्ज और फुल डिस्चार्ज करके आईफोन को रखना सही नहीं होता है। फोन को इस्तेमाल नहीं करना है तो उसे कमरे के तापमान पर ही रखें।

लो पावर मोड ऑन करें:एपल ने iOS 9 के साथ लो पावर मोड को पेश किया था। यह फीचर बैटरी का लाइफ को बेहतर करता है और ऑप्टिमाइज भी करता है। इस फीचर के ऑन करने के बाद बैकग्राउंड एप रिफ्रेश बंद हो जाते हैं।