Home » विनेश फोगाट ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को हराया
खेल

विनेश फोगाट ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को हराया

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट कमाल का प्रदर्शन कर रही हैं। उन्होंने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। उनके आगे यूक्रेन की ओक्साना लिवाच टिक नहीं पाईं और मुकाबला हार गईं। लिवाच ने कोशिश तो बहुत की पर अंत में बाजी विनेश के हाथ लगी। क्वार्टर फाइनल मैच उन्होंने 7-5 से जीत लिया है। अब उनका सेमीफाइनल मुकाबला क्यूबा की गुजमान लोपेज से आज रात में 9.45 बजे होगा।

 

Search

Archives