रोहित शर्मा के टेस्ट से रिटायरमेंट लेने के बाद भारतीय टेस्ट टीम की कमान युवा खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड दौरे के लिए BCCI युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को कप्तानी की जिम्मेदारी दे सकती है। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उप-कप्तान बनाए जाने की पूरी संभावना है।
इस बीच विराट कोहली के संभावित टेस्ट संन्यास की अटकलों ने भी क्रिकेट गलियारों में हलचल मचा दी है। हाल ही में यह खबर आई थी कि चयन समिति इंग्लैंड दौरे के लिए कोहली को एक बार फिर कप्तानी सौंपने का मन बना रही थी, ताकि शुभमन गिल को नेतृत्व की भूमिका के लिए थोड़ा और वक्त मिल सके। हालांकि कोहली ने अब तक टेस्ट करियर को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
BCCI की ओर से भी कोहली और बोर्ड के बीच हुई बातचीत को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। पीटीआई द्वारा जब चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर और बोर्ड सचिव देवजीत सैकिया से संपर्क किया गया, तो उन्होंने भी इस मसले पर जवाब देने से इनकार कर दिया।
शुभमन गिल पहली पसंद- सूत्रों के अनुसार, फिलहाल चयन समिति की पहली पसंद शुभमन गिल ही बने हुए हैं। केएल राहुल को इस दौड़ में शामिल नहीं किया गया है। 33 वर्ष के राहुल के करियर में निरंतरता की कमी रही है और उनका 11 साल में 50 टेस्ट मैचों में 35 से कम का औसत भी उनके खिलाफ जाता है। इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम की आधिकारिक घोषणा मई के तीसरे सप्ताह के अंत तक की जाएगी।