Home » पिछले तीन वर्षों में पहली बार घरेलू टूर्नामेंट में खेलते दिखेंगे भाला फेंक खिलाड़ी नीरज
खेल

पिछले तीन वर्षों में पहली बार घरेलू टूर्नामेंट में खेलते दिखेंगे भाला फेंक खिलाड़ी नीरज

ओलंपिक और विश्व चैंपियन भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने 12 से 15 मई तक भुवनेश्वर में होने वाले राष्ट्रीय फेडरेशन कप में भाग लेने की पुष्टि कर दी है। इस टूर्नामेंट के जरिये वह घरेलू टूर्नामेंट में वापसी करेंगे। यह पिछले तीन साल में पहला अवसर होगा, जब यह स्टार एथलीट घरेलू प्रतियोगिता में हिस्सा लेगा। नीरज ने इससे पहले पिछली बार घरेलू प्रतियोगिता में 17 मार्च 2021 को भाग लिया था और तब उन्होंने 87.80 मीटर भाला फेंककर स्वर्ण पदक जीता था।

इस 26 वर्षीय स्टार खिलाड़ी के 10 मई को प्रतिष्ठित डायमंड लीग सीरीज के दोहा में होने वाले पहले चरण में अपने सत्र की शुरुआत करने के बाद भारत आने की संभावना है। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने ट्वीट किया- टूर्नामेंट के लिए नाम देने वालों में नीरज चोपड़ा और भारत के दूसरे स्टार भाला फेंक खिलाड़ी किशोर कुमार जेना दोनों के नाम हैं। दोनों भुवनेश्वर में 12 मई से शुरू होने वाली घरेलू प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।

नीरज के कोच क्लाउस बार्टोनिट्ज ने भी पुष्टि की कि यह स्टार एथलीट भुवनेश्वर में होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेगा। हांगझोऊ एशियाई खेलों में नीरज के बाद दूसरे स्थान पर रहकर रजत पदक जीतने वाले 28 वर्षीय किशोर जेना भी 10 मई को दोहा डायमंड लीग में भाग लेंगे।

नीरज ने टोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीता था। वह 2022 में डायमंड लीग और 2023 में विश्व चैंपियन बने। उन्होंने चीन में एशियाई खेलों में अपने खिताब का भी बचाव किया था। नीरज ने इस बीच डायमंड लीग के तीन व्यक्तिगत चरण भी जीते। 2022 में हुए विश्व चैंपियनशिप में नीरज ने रजत पदक हासिल किया था।

हालांकि, नीरज अभी तक 90 मीटर की दूरी को छूने में नाकाम रहे हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन 89.94 मीटर है जो राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी है। हालांकि, वह कई बार बयान दे चुके हैं कि उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आना अभी बाकी है और आगामी फेडरेशन कप में नीरज 90 मीटर के आंकड़े को छूने की कोशिश करेंगे।