Home » IPL में किसने फेंकी सबसे ज्यादा वाइड बॉल, टॉप-5 में तीन भारतीय गेंदबाज
खेल

IPL में किसने फेंकी सबसे ज्यादा वाइड बॉल, टॉप-5 में तीन भारतीय गेंदबाज

क्रिकेट में हर एक गेंद और हर एक रन टीम की जीत के लिए बहुत मायने रखता है। इस दौरान गेंदबाज वाइड पर वाइड फेंके तो टीम पर दबाव भी बढ़ जाता है। हम आपको आईपीएल में अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा वाइड गेंद वाले टॉप-5 प्लेयर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। टॉप-5 में तीन भारतीय गेंदबाज भी शामिल हैं।

आईपीएल में वाइड गेंद सबसे ज्यादा फेंकने के मामले में पहले नंबर पर पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो का नाम है जिन्होंने अपने आईपीएल करियर में जहां कुल 161 मैच खेले हैं तो उसमें वह 183 विकेट भी अपने नाम करने में कामयाब रहे हैं, इसके अलावा ब्रावो ने अपने आईपीएल करियर के दौरान कुल 167 वाइड गेंदें भी फेंकी हैं।

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स टीम की तरफ से खेल रहे ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का नाम है, जो अब तक 218 मैच खेल चुके हैं और 185 विकेट हासिल करने में कामयाब हुए हैं, इसके अलावा अश्विन ने कुल 154 वाइड गेंदें अब तक आईपीएल में फेंकी हैं।

भुवनेश्वर कुमार जिनकी गिनती आईपीएल इतिहास के अब तक के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में की जाती है उनका नाम भी इस लिस्ट में शुमार है, जिसमें उन्होंने कुल 185 मैचों में खेलते हुए 143 वाइड गेंदें फेंकी हैं। भुवनेश्वर आईपीएल में अब तक कुल 193 विकेट हासिल कर चुके हैं।

गुजरात टाइटंस टीम की तरफ से आईपीएल 2025 में खेल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। सिराज ने अपने आईपीएल करियर में जहां कुल 102 मैच खेले हैं तो वहीं वह 105 विकेट भी लेने में कामयाब रहे हैं। इसके अलावा सिराज ने आईपीएल में अब तक कुल 132 वाइड गेंदें फेंकी हैं।

लसिथ मलिंगा जो एक समय आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने के मामले में पहले नंबर पर काबिज थे उनका नाम भी इस लिस्ट के टॉप-5 प्लेयर्स में शामिल है। मलिंगा जिन्होंने आईपीएल में कुल 122 मैच खेले और उसमें वह 170 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं, उन्होंने 129 वाइड गेंदें भी फेंकी हैं।

Search

Archives