Home » बीसीसीआई ने संजू सैमसन पर ठोका जुर्माना, जानें वजह…
खेल

बीसीसीआई ने संजू सैमसन पर ठोका जुर्माना, जानें वजह…

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर मोटा जुर्माना ठोका है। सैमसन को अपनी मैच फीस का 30 प्रतिशत हिस्सा जुर्माने के तौर पर बोर्ड को देना होगा।

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान मैदानी अंपायरों के साथ तीखी बहस के लिए संजू सैमसन पर बीसीसीआई ने मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया है । दरअसल, जब सैमसन का कैच लपका गया था तो राजस्थान के कप्तान ने अंपायर के फैसले के खिलाफ जाकर मैदानी अंपायर से बहस करने लगे थे।  हालांकि थोड़ी देर बहस करने के बाद संजू को अंपायर का फैसला मानकर पवेलियन जाना पड़ा था। अब बीसीसीआई ने सैमसन के इस व्यवहार के लिए जुर्माना ठोक दिया है।

बीसीसीआई की ओर से आधिकारिक बयान में कहा गया है कि,”राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर 07 मई, 2024 को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए उनकी मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। सैमसन ने आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 के तहत लेवल 1 का अपराध किया है। उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और सजा को स्वीकार भी कर लिया है।

Search

Archives