राजस्थान/दौसा । दौसा और गंगापुर जिले की सीमा पर स्थित मेहंदीपुर बालाजी बाईपास पर खेत में लावारिस हालत में नवजात बच्ची मिली। खेत में काम करने गए किसान ने जब बच्ची को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी।
लावारिस बच्ची की सूचना मिलने के बाद बालाजी चौकी प्रभारी सुरेश कुमार पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। नवजात बच्ची कपड़े में लिपटी हुई मिली। इस दौरान पुलिस ने नवजात को टोडाभीम अस्पताल में भर्ती कराया। जहां बच्ची की हालत सामान्य बताई गई है। वहीं, डॉक्टरों की देखरेख में नवजात बच्ची का इलाज जारी है। फिलहाल, बालाजी चौकी पुलिस लावारिस मिली बच्ची के परिजनों की तलाश में जुटी हुई है।
डॉक्टर ने बताया कि बच्ची की डिलीवरी 24 से 48 घंटे के बीच में हुई है। वहीं प्री-मेच्योर डिलीवरी भी बताई जा रही है। डॉक्टरों की माने तो प्री-मेच्योर बेबी का वजन 1,600 ग्राम है।
इधर, नवजात बच्ची अभी पूरी तरह स्वस्थ बताई जा रही है। हालांकि, प्री-मेच्योर डिलीवरी होने के कारण नवजात बच्ची डॉक्टर के ऑब्जर्वेशन में है। इधर, बच्ची का इलाज कर रहे डॉक्टर अमर सिंह ने बताया कि नवजात बच्ची के लगे मिले टैग से यह पता लगता है कि डिलीवरी किसी निजी अस्पताल में करवाई गई है।