Home » दूसरी रात जम्मू क्षेत्र में धमाके, बाड़मेर-गंगानगर में रेड अलर्ट, घरों में रहने के निर्देश
राजस्थान

दूसरी रात जम्मू क्षेत्र में धमाके, बाड़मेर-गंगानगर में रेड अलर्ट, घरों में रहने के निर्देश

बाड़मेर।  पाकिस्तान ने शुक्रवार को एक बार फिर से दुस्सास शुरू कर दिया। अंधेरा होते ही पाकिस्तान ने भारत में हमले की कोशिशें शुरू कर दी हैं। अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार को लगातार दूसरी रात जम्मू क्षेत्र में धमाके सुनाई दिए और सायरन बजने लगे।

इसके बाद राजस्थान भी अलर्ट मोड पर आ गया है। सुरक्षा के नजरिए से बाड़मेर कलेक्टर ने हाई रेड अलर्ट की घोषणा करते हुए लोगों से घरों में जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि बाड़मेर के लिए हाई रेड अलर्ट की सूचना है, कंप्लीट ब्लैक आउट किया गया है इसलिए आमजन से अपील की जाती है कि कृपया घरों में रहें। संपूर्ण ब्लैकआउट की पालन करें।

किसी भी तरह की रोशनी न करें। वाहन लेकर बाहर न निकलें। वहीं गंगानगर में भी हाई रेड अलर्ट जारी किया गया है। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि जो जहां है वहीं रहे। कोई भी मूवमेंट न करें। आमजन से अपील की है कि किसी तरह से पैनिक नहीं फैलाए।

Search

Archives