Home » जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत, मचा हड़कंप
राजस्थान

जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत, मचा हड़कंप

अलवर। राजस्थान के अलवर में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिला प्रशासन, पुलिस, आबकारी और स्वास्थ्य विभाग की एक संयुक्त टीम गांव में पहुंची और तीन गांवों के घरों का सर्वे किया गया। इस दौरान तीन गांव में 6 लोगों की मौत के मामले सामने आए। जिला कलेक्टर ने कहा कि तीन लोगों की मौत शराब पीने से हुई है, जबकि तीन की मौत का मामला अभी संदिग्ध है।

मरने वालों में किशनपुर निवासी भारत (40), रामकिशोर (45), लालाराम (52), पैथपुर निवासी सुरेश (45), ओमी (75) और भगतपुर निवासी रामकुआर (37) शामिल हैं। घटना के बाद गांवों में मातम का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि बाहर से कुछ लोग प्लास्टिक के पाउच में जहरीली शराब बेचते हैं, जिसके सेवन से लगातार मौत हो रही है। मामले की जांच चल रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने जिला कलेक्टर से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है।

Search

Archives