जयपुर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और वरिष्ठ IAS अधिकारी नीरज के पवन को मिली जान से मारने की धमकी को लेकर राज्य की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं। गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे प्रदेशवासियों के लिए ‘बेहद गंभीर चिंता का विषय’ बताया। गहलोत ने लिखा कि मुख्यमंत्री जी को तीसरी बार ऐसी धमकी दी गई है। अब आमजन को चिंता सता रही है कि जब मुख्यमंत्री जी को ही इस तरह धमकी दी जा रही है, तो आम आदमी की सुरक्षा का क्या होगा?”
पूर्व मुख्यमंत्री ने राज्य में बढ़ते अपराधों को लेकर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ साल से हत्या, लूट, रेप, चोरी सहित तमाम अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं और सरकार का ध्यान केवल अपराध के आंकड़े कम कर दिखाने में ही है।
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा एवं IAS अधिकारी श्री नीरज के पवन को जान से मारने की धमकी हम सभी प्रदेशवासियों के लिए बेहद गंभीर चिंता का विषय है।
मुख्यमंत्री जी को तीसरी बार ऐसी धमकी दी गई है। अब आमजन को चिंता सता रही है कि जब मुख्यमंत्री जी को ही इस तरह धमकी दी जा रही है तो आम…
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 15, 2025
मुख्यमंत्री जी के ही गृह मंत्री होते हुए भी ऐसी स्थिति बनती जा रही है। गहलोत ने सवाल किया कि आखिर प्रदेश की जनता को कानून व्यवस्था में सुधार कब देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता सरकार से जवाब चाहती है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को हाल ही में तीसरी बार जान से मारने की धमकी मिली है, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों में हलचल मच गई है।