महासमुंद। पुलिस ने भूंसे की आड़ में शराब की तस्करी करते एक ट्रक सहित दो लोगों को पकड़ा है। शराब की अनुमानित कीमत 23 लाख रूपए बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक महासमुंद धमेन्द्र सिंह द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के समस्त थाना चौकी प्रभारियों को दीगर प्रांत से आने वाले अवैध शराब, मादक पदार्थ पर अंकुश लगाने व अवैध शराब बिक्री एवं अवैध परिवहन पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। इसी कड़ी में 25 अगस्त को मुखबिर से सूचना मिली कि उत्तरप्रदेश पासिंग आयसर ट्रक से रात में अवैध शराब तस्करी की जा रही है। शराब को ओडिशा से महासमुंद के रास्ते छत्तीसगढ़ लाया जा रहा था। चेकिंग प्वाइंट पर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था। इसी दौरान आयसर ट्रक क्रमांक यूपी 77 एटी 4876 बरगढ़ ओडिशा से महासमुंद मे ंप्रवेश करते दिखाई दिया। ट्रक को एनएच 53 ग्राम रेहटीखोल बेरियर के पास रोका गया। वाहन में दो व्यक्ति बैठे हुए थे। जिन्होंने अपना नाम अजय कुमार पिता गिरजा शंकर 25 मानपुर थाना शिवराजपुर जिला कानपुर उत्तरप्रदेश, बादल मंडल पिता दीपक मंडल 25 चासबोकारो थाना चास बोकारो झारखंड बताया। ट्रक की तलाशी लेने पर सफेद रंग की बोरियों में भूसा भरा मिला। पुलिस ने भूसे को हटाकर देखा तो ट्रॉली में अंग्रेजी शराब की पेटियां मिली। पेटियों में 180-180 मिलीलीटर शीशी में गोवा स्पेशल व्हीस्की अंग्रेजी शराब सहित प्रत्येक कार्टून में 48 नग कुल 400 सफेद कार्टून में 19200 नग पौवा मिला। सभी में छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग का स्टीकर लगा हुआ था। उक्त शराब के संबंध में वैध दस्तावेज आरोपियों के पास नहीं मिला। पुलिस ने शराब और वाहन को जप्त कर लिया है। आरोपियों ने बताया कि शराब को झारखंड से महासमुंद होते हुए बीजापुर में खपाने हेतु ले जा रहे थे। आरोपियों के विरूद्ध धारा 34-2, 59 क आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। यह अवैध शराब के विरूद्ध अब तक की बड़ी कार्यवाही है।