रायपुर। टिकरापारा पुलिस ने मारपीट व लूट के मामले में 3 महिलाओं समेत कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार हरदेवलाला मंदिर रायपुर निवासी पीड़ित चन्द्रपाल धनगर ने टिकरापारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह बकरा का व्यवसाय करता है। 12 मई को सुबह 7 बजे चन्द्रपाल का भतीजा नरसिंह बकरे की देखभाल के लिए बकरा गोदाम गया था। इसी दौरान देवारपारा के कुछ महिला व पुरूष द्वारा हमारा बकरा लाए हो कहते हुए नरसिंह के साथ गाली-गलौज कर मारपीट करने लगे। जब इसकी जानकारी चन्द्रपाल को हुई तो भतीजे अंशु के साथ अपने बकरा गोदाम पहुंचा। यहां मौजूद रेहान देवार, दिलवाला, कविराज, मोना, रितु, शबाना और अन्य लोग अश्लील गाली-गालौज करते हुए गोदाम में रखे रापा के बल्ली को निकालकर मारपीट कर रहे थे। बल्ली से नरसिंह को दौड़ा-दौड़ाकर पीट रहे थे। उसके चेहरे व अन्य जगहों पर गंभीर चोटें आई है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने कार्यवाही करते हुए रेहान उल्ला खान 19 वर्ष, जावेद खान 45 वर्ष निवासी संतोषी नगर टिकरापारा, दीपक नेताम 23 वर्ष, मुकेश नेताम 20 वर्ष, शबाना देवार 45 वर्ष, रितु चौहान 21 वर्ष निवासी मठपुरैना टिकरापारा, प्रीति साहू उर्फ मोना 22 वर्ष निवासी सुभाष नगर तेलीबांधा रायपुर को गिरफ्तार किया है। इन सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 323, 452, 394 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है, वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
