Home » हाथी की मौत से मचा हडक़ंप, मौके पर उमड़ी लोगों की भीड़, करंट की चपेट में आया था
छत्तीसगढ़ रायगढ़

हाथी की मौत से मचा हडक़ंप, मौके पर उमड़ी लोगों की भीड़, करंट की चपेट में आया था

रायगढ़। रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र में बीती रात करंट की चपेट में आकर एक हाथी की मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। विभाग की टीम मामले की जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र में बीती रात तकरीबन 12 बजे तीन जंगली हाथी नरकालों की तरफ जा रहे थे। इसी दरम्यान उसमें से एक हाथी विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बुधवार की सुबह खेत में हाथी का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड लग गई। जंगली हाथी की मौत की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद पूरे मामले को जांच में ले लिया है। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार प्रथम दृष्टया करंट से हाथी की मौत होनें की आशंका जताई जा रही है।

Search

Archives