Home » बुजुर्ग दंपती का शव मिलने से सनसनी, बदबू आने पर हुआ खुलासा
रायगढ़

बुजुर्ग दंपती का शव मिलने से सनसनी, बदबू आने पर हुआ खुलासा

रायगढ़।  रिहायशी इलाके में बुजुर्ग दंपती की तीन दिन पुरानी लाश मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेज दिया है। मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार चक्रधर नगर क्षेत्र के कसेर पारा में रहने वाले रिटायर्ड शिक्षक गोपाल नगायच 75 साल और उसकी पत्नी  सरस्वती नगायच की तीन दिन पुरानी लाश आज उनके ही मकान में मिली। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि दो दिनों से ये आसपास बदबू आ रही थी और बदबू अधिक बढ़ जाने और पिछले तीन दिनों से यहां के मकान का दरवाजा नही खुलने की आशंका को देखते हुए जब मोहल्लेवासियों ने मकान का दरवाजा तोड़कर देखा तो मकान के अंदर बुजुर्ग की लाश औंधे मुंह पड़ी हुई थी और महिला की लाश बिस्तर में पड़ी हुई थी।

पुलिस जांच में प्रथम दृष्टया मामला बुजुर्ग के गिरकर और बुजुर्ग महिला की भूख से मौत होनें की आशंका जताई जा रही है, फिलहाल दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेज दिया गया है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकता है।

Search

Archives