Home » केलो नदी में गिरी तेज रफ्तार कार, 2 लापता, महिला ने कूदकर बचाई जान, तलाश जारी
छत्तीसगढ़ रायगढ़

केलो नदी में गिरी तेज रफ्तार कार, 2 लापता, महिला ने कूदकर बचाई जान, तलाश जारी

रायगढ़। केलो नदी में मंगलवार देर शाम तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर केलो नदी में गिर गई। कार में सवार एक महिला ने कूदकर अपनी जान बचा ली। बताया जा रहा है कि चालक सहित 2 लोग लापता हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर है। मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।

थाना प्रभारी प्रशांत राव ने बताया कि कार भी नदी में बह गई है। इससे पहले कार सवार महिला ने किसी तरह बाहर निकली और पानी में कूद गई। महिला की चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और पानी से बाहर निकाला। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार में तीन लोग सवार थे। जब महिला कार से कूदी, तो गाड़ी गहराई में जा समाई। पुलिस ने बताया कि पानी का बहाव बहुत तेज है। गोताखोरों की टीम तलाश में जुटी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने महिला को वहां रुकने के लिए कहा, लेकिन वह चली गई। फिलहाल यह बता पाना संभव नहीं है कि कार में कितने लोग सवार थे। सीसीटीवी कैमरे की मदद ली जा रही है। टीम कार सवार अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है।

Search

Archives