Home » इस बैंक के डिप्टी मैनेजर सहित दो घरों का टूटा ताला, चोरों ने नगदी सहित लाखों का माल किया पार
छत्तीसगढ़ रायगढ़

इस बैंक के डिप्टी मैनेजर सहित दो घरों का टूटा ताला, चोरों ने नगदी सहित लाखों का माल किया पार

रायगढ़। अज्ञात चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए सोने, चांदी के जेवरात समेत लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। घटना धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र निवासी महावीर प्रसाद वर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 8 सितंबर की सुबह 7 बजे वह अपने बेटी दामाद के घर राजनांदगांव अपनी नतनीन का जन्मदिन मनाने के लिये गया हुआ था। जहां से कल शाम तकरीबन 4 बजे वह वापस अपने घर आया तो देखा कि घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था, घर की आलमारी भी खुली हुई थी। अज्ञात चोरों ने उसके घर से 45 हजार नगदी सहित सोने, चांदी के जेवरात समेत 2 लाख 80 हजार की चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।

पीड़ित महावीर प्रसाद वर्मा ने बताया कि उनका एक लड़का और तीन लड़की है। सभी बच्चों की शादी हो चुकी है और उनका लड़का शादी के बाद रायगढ़ में अपने परिवार के साथ रहता है। उसकी पत्नी के निधन पश्चात वह घर में अकेला ही रहता है। इस दरम्यान मकान सुना होने की वजह से अज्ञात चोरों ने उनके घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पीडित की शिकायत के बाद धरमजयगढ़ पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लेते हुए उनकी पतासाजी में जुट गई है।

पीएनबी के डिप्टी मैनेजर के घर चोरी – इसी तरह की दूसरी घटना में जूटमिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सावित्री नगर कालोनी में किराये के मकान नं. 21 में रहने वाले पंजाब नेशनल बैंक पटेलपाली के डिप्टी मेनेजर ने थाने में रिपोर्ट कराते हुए बताया कि 20 सितंबर की शाम 7 बजे वह अपनी पत्नी के साथ अपने ससुराल गढ़वा झारखण्ड जाने के दौरान मकान को ताला लगाकर गया था। कल जब वह अपने ससुराल से वापस आया तो देखा कि घर के मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो घर के दोनों अलमीरा का ताला टूटा हुआ था। अलमारी में रखा सामान बिखरा पडा था, अलमारी के अंदर का लाकर भी टूटा हुआ था। कुल 1 लाख 40 हजार को अज्ञात चोरों ने मकान सुनेपन का फायदा उठाकर चोरी कर फरार हो गए। इस मामले में पीड़ित की रिपोर्ट के बाद जूटमिल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 305 (ए) 331(4) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।

Search

Archives