Home » नौकरी लगाने के नाम पर 3.5 लाख रूपए की ठगी, पिता गिरफ्तार, पुत्र फरार
रायगढ़

नौकरी लगाने के नाम पर 3.5 लाख रूपए की ठगी, पिता गिरफ्तार, पुत्र फरार

रायगढ़। पिता-पुत्र द्वारा एनटीपीसी लारा में नौकरी लगवाने के नाम पर 3.5 लाख की ठगी की है। इस मामले में पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

दरअसल झलमला निवासी कर्मवीर सिंह ने जुटमिल थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि ग्राम महलोई थाना पुसौर निवासी सुदामा प्रधान और उसके पिता ने एनटीपीसी लारा में सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर उनसे 2.75 लाख ऑनलाइन (फोन पे के माध्यम से) और 75 हजार नकद वसूले हैं।

शिकायत पर की गई जांच में सुदामा प्रधान और उसके पिता भरत प्रधान द्वारा संगठित रूप से कुल 3.5 लाख की ठगी की पुष्टि हुई। जांच पूरी होने पर कल थाना जूटमिल में आरोपियों के खिलाफ अपराध धारा 420, 120-बी भादंवि के तहत अपराध दर्ज किया गया। पुलिस टीम द्वारा दबिश देने पर आरोपी भरत प्रधान को हिरासत में लिया गया, जबकि उसका बेटा सुदामा फरार है।

ठगी की रकम जमीन और मकान में किया खर्च- पुलिस पूछताछ में भरत प्रधान ने स्वीकार किया कि दो साल पहले उसने अपने बेटे सुदामा के साथ मिलकर षड्यंत्रपूर्वक पीड़ित कर्मवीर सिंह से नौकरी दिलाने के नाम पर राशि वसूली थी, जिसे उन्होंने जमीन और मकान में खर्च कर दिया। आरोपी भरत प्रधान,  55 वर्ष, पिता स्व. उदेराम प्रधान, निवासी महलोई थाना पुसौर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। वहीं फरार आरोपी सुदामा प्रधान की तलाश में जूटमिल पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

Search

Archives