Home » जानवरों को भगाने के लिए खेत में बिछाया था बिजली का तार, संपर्क में आते ही बच्चे की मौत
रायगढ़

जानवरों को भगाने के लिए खेत में बिछाया था बिजली का तार, संपर्क में आते ही बच्चे की मौत

रायगढ़। चक्रधर नगर थाना क्षेत्र में 12 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत करंट की चपेट में आने से हो गई। बच्चा खेत की ओर गया हुआ था। इसी दौरान वक करंट के संपर्क में आ गया। बताया जा रहा है कि जानवरों से फसल को बचाने के लिए बिजली का तार लगाया गया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।मिली जानकारी के अनुसार चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के ग्राम रेगड़ा में मंगलवार शाम 5 बजे के आसपास 12 वर्षीय शंकर चौहान खेल में घूम रहा था। इसी दौरान उसका पैर करंट प्रवाहित तार के संपर्क में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। चक्रधर नगर थाना प्रभारी प्रशांत राव आहेर ने बताया कि जानवरों को भगाने के लिए किसान ने खेत में करंट लगाकर रखा था। इसी तार के संपर्क में बच्चा आ गया। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। बुधवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।