Home » 30 लाख के गुम हुए 215 मोबाइलों का वितरण किया एसपी ने
रायगढ़

30 लाख के गुम हुए 215 मोबाइलों का वितरण किया एसपी ने

रायगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा, एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर रायगढ़ की साइबर सेल की टीम लगातार गुम हुए मोबाइल को ट्रैक कर कोरियर एवं पुलिस टीम भेजकर दिगर प्रांत, दिगर जिलों से मंगाए जा रहे हैं । गुम मोबाइलों को रिकवर करने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ के दिए गए टास्क पर रायगढ़ साइबर सेल एवं थाना प्रभारी जूटमिल उपनिरीक्षक कमल किशोर पटेल द्वारा अपनी टीम के साथ बीते कई महीनों से गुम हुए मोबाइल को रिकवर करने में लगे हुए थे उनकी टीम के अथक प्रयास से 215 नग गुम हुए मोबाइल (₹29,79,000) को रिकवर किया गया है जिसे छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों एवं अन्य कई प्रांतों से रिकवर किया गया है । रायगढ़ की साइबर सेल द्वारा अब तक रिकॉर्ड 1,350 विभिन्न मॉडल के मोबाइल सेट रिकवर कर वितरण किया जा चुका है जो प्रदेश के अन्य जिलो की कार्रवाई से अपेक्षा काफी अधिक है । अब तक रिकवर किए गए मोबाइल सेट करीब 1 करोड़ 75 लाख रुपए का होगा ।

Search

Archives