Home » बाइक पर गांव घूमने निकले जीजा-साले की मौत, गांव में पसरा सन्नाटा
रायगढ़

बाइक पर गांव घूमने निकले जीजा-साले की मौत, गांव में पसरा सन्नाटा

रायगढ़। बाइक पर गांव घूमने निकले जीजा-साले की मौत तेज रफ्तार ट्रेलर चालक की ठोकर से हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गांव में सन्नाटा पसर गया है, वहीं घटना को अंजाम देने के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया है। घटना रायगढ़ जिले के ग्राम तिलगा भगोरा का है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम तिलगा भगोरा निवासी आनंद राम सिदार 27 वर्ष अपने साले अनेश सिदार 21 वर्ष के साथ बाइक से गांव में घूमने निकला था। इसी दौरान तिलगा-भगोरा मार्ग पर अज्ञात ट्रेलर चालक ने तेज और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार जीजा व साले को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। इसके बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया।
घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। सूचना मिलने पर पहुंची चक्रधर नगर थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों को 25-25 हजार रुपए की मुआवजा राशि दी, इसके बाद चक्काजाम समाप्त किया गया, वहीं फरार ट्रेलर चालक की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।

Search

Archives