Home » यार्ड में मालगाड़ी की एक बोगी पटरी से उतरी
छत्तीसगढ़ रायगढ़

यार्ड में मालगाड़ी की एक बोगी पटरी से उतरी

रायगढ़। रायगढ़ स्टेशन के सेंटिंग लाईन से खाली मालगाड़ी को यार्ड में लाने के दौरान एक बोगी पटरी से उतर गई। जानकारी मिलते ही लोको पायलट ने गाड़ी को तत्काल रोक दिया गया, जिससे अन्य बोगी प्रभावित होने से बच गई। तीन घंटे की मशक्कत के बाद मालगाड़ी को यार्ड में लाया गया। घटना सेंटिंग लाईन में होने के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित नहीं हुआ।मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को सुबह मालगाड़ी रायगढ़ स्टेशन के यार्ड में पहुंची थी। लोको पायलट द्वारा सेंटिंग लाईन से करीब 11.20 बजे बैक कर यार्ड के 9 नंबर लाईन पर लाया जा रहा था। इस दौरान एक बोगी बेपटरी हो गई। लोको पायलट ने तत्काल गाड़ी को रोक दिया। इसकी जानकारी अधिकारियों को दी गई, जिससे रेलवे स्टेशन में लगातार तीन सायरन बजा, जिससे रेलवे विभाग के अधिकारी-कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लेते हुए इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई। वहीं रेलवे अधिकारियों ने बताया कि गाड़ी खाली गाड़ी खाली होने व बैक करने के दौरान ट्रेन काफी धीमी गति से आ रही थी, जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया। अगर ट्रेन की गति तेज होती तो कई बोगियां उतर जाती। अधिकारियों ने बताया कि उक्त मालगाड़ी धनवाद से रायगढ़ आई थी, जहां यार्ड में चावल लोडिंग होना था। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि इस हादसे में रेलवे को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन देर शाम तक उक्त पटरी को मेंटेनेंस कार्य कर दुरुस्त कर लिया गया।

Search

Archives