पंजाब। अमृतसर में सीमांत गांव अटारी के पास एक ड्रोन और 810 ग्राम हेरोइन पुलिस ने बरामद की है। वहीं पुलिस अटारी में ही रेलवे कर्मी दपिंदर चौहान के क्वार्टर के पास से एक ड्रोन और 520 ग्राम हेरोइन और सीमांत गांव अट्टलगढ़ में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। इनके कब्जे से 290 ग्राम हेरोइन व मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस ने पहले मामले में अज्ञात और दूसरे मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया है।
वहीं दूसरे मामले में घरिंडा थाने में तैनात एसआई रछपाल सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी के साथ गश्त करते अट्टलगढ़ गांव के पास पहुंचे। जहां उन्होंने संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को रोककर तलाशी ली तो उसके कब्जे से 290 ग्राम हेरोइन और एक मोबाइल फोन मिला। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपनी पहचान गांव धनोए खुर्द निवासी रणधीर सिंह के रूप में बताई। आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।