Home » पूर्व सैनिक के परिवार पर आतंकी हमला : पूर्व सैनिक के पेट में लगी गोली, पत्नी और बेटी भी घायल
देश

पूर्व सैनिक के परिवार पर आतंकी हमला : पूर्व सैनिक के पेट में लगी गोली, पत्नी और बेटी भी घायल

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों ने एक पूर्व सैनिक के परिवार पर हमला कर दिया। इस हमले में पूर्व सैनिक मंजूर अहमद वागे शहीद हो गए, जबकि उनकी पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं। पूर्व सैनिक मंजूर अहमद वागे को पेट में गोली लगी जबकि उसकी पत्नी और बेटी के पैर में गोली लगी। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

आतंकियों ने रात के समय परिवार को निशाना बनाया और अचानक हमला कर दिया। इस हमले के बाद क्षेत्र में सुरक्षा बलों द्वारा सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है, ताकि आतंकियों का पता लगाया जा सके और उन्हें पकड़ने के प्रयास किए जा सकें। स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है और पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आतंकियों की तलाश में इलाके में व्यापक छापेमारी जारी है।

Search

Archives