Home » रॉबर्ट वाड्रा को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया
दिल्ली-एनसीआर देश

रॉबर्ट वाड्रा को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया

नईदिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी ) ने शिकोहपुर जमीन घोटाले मामले में रॉबर्ट वाड्रा को तलब किया है। उन्हें दूसरी बार समन भेजा गया है। इससे पहले उन्हें आठ अप्रैल को तलब किया गया था, लेकिन वह ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए थे। रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटेलिटी प्राइवेट लिमिटेड को गुरुग्राम में 3.53 एकड़ जमीन 7.50 करोड़ की कीमत पर कॉलोनी डेवलप करने के नाम पर दी गई थी और हरियाणा सरकार ने इस जमीन में से 2.70 एकड़ जमीन को कमर्शियल कॉलोनी के तौर पर डेवलप करने की इजाजत देते हुए रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी को लाइसेंस दिया था, लेकिन कॉलोनी विकसित करने की बजाय रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी ने इस जमीन को 2012 में 58 करोड़ रुपये में डीएलएफ यूनिवर्सल लिमिटेड को बेच दिया था।

Search

Archives