Home » प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को रायपुर आ सकते हैं
देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को रायपुर आ सकते हैं

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक जनसभा राजधानी रायपुर में सात जुलाई को होने वाली है। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल हो सकते हैं। पार्टी सूत्राें की मानें तो प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से पीएम के छत्तीसगढ़ प्रवास का कार्यक्रम जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। पार्टी नेताओं ने प्रधानमंत्री के स्वागत और उनके कार्यक्रमों की तैयारियां शुरू कर दी है।गौरतलब है कि इसके पहले प्रधानमंत्री का आना भिलाई स्थित कुटेलाभाठा में आइआइटी भवन के लोकार्पण करने को लेकर तय हुआ था। अभी केवल राजनीतिक पार्टी के कार्यक्रम के तहत वह रायपुर आएंगे। प्रधानमंत्री मोदी कुछ वर्गों के साथ संवाद कार्यक्रम करेंगे, जिसमें वो केंद्र सरकार के नौ साल की उपलब्धियों को गिनाएंगे।

Search

Archives