Home » पश्चिम बंगाल भेजने से पहले शेर-शेरनी का नाम अकबर और सीता, आईएफएस अफसर सस्पेंड
देश

पश्चिम बंगाल भेजने से पहले शेर-शेरनी का नाम अकबर और सीता, आईएफएस अफसर सस्पेंड

अगरतला। असम से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी भेजे गए शेर-शेरनी के नाम अकबर-सीता रखे जाने के विवाद के बीच त्रिपुरा सरकार ने आईएफएस अधिकारी प्रवीण एल अग्रवाल को सस्पेंड कर दिया। वे त्रिपुरा के प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वाइल्डलाइफ और ईकोटूरिज्म) के पद पर तैनात थे।

उन्हें 22 फरवरी को निलंबित किया गया है। नाम विवाद मामले में अग्रवाल के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद की बंगाल इकाई ने केस दर्ज कराया है। प्रवीण एल अग्रवाल 1994 बैच के आईएफएस अधिकारी हैं। एजेंसी के मुताबिक, त्रिपुरा के फोरेस्ट सेक्रेटरी अविनाश कानफाडे ने बताया कि त्रिपुरा सरकार ने आईएफएस अधिकारी अग्रवाल से नाम विवाद मामले में स्पष्टीकरण मांगा था। अग्रवाल ने शेर और शेरनी का नाम बताने से इनकार किया, लेकिन बाद में पता चला कि डिस्पैच रजिस्टर के अनुसार जानवरों का नाम पश्चिम बंगाल भेजे जाने से पहले रखा गया था। अग्रवाल जानवरों की ट्रांसफर प्रोसेस के त्रिपुरा के मुख्य वन्यजीव वार्डन थे, इसलिए उन्हें निलंबित कर दिया गया।

Search

Archives