हैदराबाद। देश के 5 राज्यों में चुनाव का बिगुल बज चुका है और सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। कार्यकर्ताओं को अपने पक्ष में करने, उनके लिए पार्टियां और पैसे बांटने तक की प्लानिंग की जा रही है। ये चुनाव मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में हो रहे हैं।
तेलंगाना की सभी 119 विधानसभा सीटों पर 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। इसके लिए स्थानीय प्रभुत्वशाली क्षेत्रीय पार्टियों ने जोर लगा दिया है और बीजेपी और कांग्रेस भी मजबूती से चुनावी मैदान में उतर आई हैं।
इस दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में पैसे, सोना और शराब की बोतलें जब्त की हैं। चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही तेलंगाना में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। चुनाव में गड़बड़ी रोकने के लिए पुलिस तंत्र भी काम में जुट गई है। आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक पुलिस ने 75 करोड़ रुपये नकद, सोना और बड़ी मात्रा में शराब जब्त की है।
चुनाव आयोग के अधिकारियों के अनुसार पुलिस ने 48.32 करोड़ रुपये नकद, 37.4 किलो सोना और 365 किलो चांदी जब्त की है। साथ ही 42.203 कैरेट के हीरे भी जब्त किए गए हैं। इन कीमती सामानों की कुल कीमत 17.50 करोड़ है।
चुनाव अधिकारियों ने राज्य और अंतरराज्यीय सीमाओं पर 4.72 करोड़ रुपये की 1,33,832 लीटर शराब, 2.48 करोड़ रुपये का 900 किलोग्राम गांजा, 627 साडिय़ां, 43,700 किलोग्राम चावल, 80 सिलाई मशीनें, 87 कुकर और दो कारें जब्त की हैं।
चुनाव के दौरान दक्षिण भारत में शराब, सिलाई मशीन, साडिय़ाँ और कुकर सहित घरेलू सामान का वितरण आम है। इसलिए चुनाव आयोग इन घटनाओं पर नजर रखे हुई है।