Home » स्तन को संतरा कहे जाने से छिड़ा विवाद, उसके बाद स्तन कैंसर जागरुकता का विज्ञापन हटा दिया गया..
दिल्ली-एनसीआर देश

स्तन को संतरा कहे जाने से छिड़ा विवाद, उसके बाद स्तन कैंसर जागरुकता का विज्ञापन हटा दिया गया..

सांसद महुआ मोइत्रा की प्रतिक्रिया सामने आई

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो रेल कॉपोरेशन (डीएमआरसी) ने भारी आलोचना के बाद मेट्रो ट्रेनों से स्तन कैंसर जागरूकता का विज्ञापन हटा दिया। डीएमआरसी का यह विज्ञापन स्तन कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए था, जिसके पोस्टर के नीचे ‘अपने संतरों की जांच करें’ लिखा हुआ था, वहीं, इस मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा की प्रतिक्रिया सामने आई है।

तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने इस विज्ञापन पर अपनी असहमति जताते हुए डीएमआरसी की कड़ी आलोचना की। महुआ मोइत्रा ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, ‘ये ब्रेस्ट हैं। कृपया इसे ज़ोर से बोलें। आपकी मां के पास ये हैं, आपकी पत्नी के पास, आपकी बहन के पास, आपकी बेटी के पास। तकनीकी रूप से, आपके पास भी एक जोड़ी है। अगर आपने ध्यान नहीं दिया तो वे संतरे नहीं हैं।’

Search

Archives