Home » चाकू की नोंक पर बुजुर्ग से लूट का प्रयास, क्षेत्र में दहशत
देश

चाकू की नोंक पर बुजुर्ग से लूट का प्रयास, क्षेत्र में दहशत

अल्मोड़ा। चाकू की नोंक पर कुछ बदमाशों ने बुजुर्ग से लूट का प्रयास किया है। इस पहले भी बदमाशों ने इसी जगह पर एक मजदूर से लूट की कोशिश की गई थी। इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

मूलरूप से नेपाल निवासी अमर बहादुर थापा ढूंगाधारा मोहल्ले में किराये के मकान में रहता है। उसने बताया कि बीते शनिवार रात वह नंदादेवी मंदिर ढूंगाधारा निवासी एक व्यक्ति का किराना का सामान ले जा रहा था। इसी बीच एडम्स स्कूल के पास दो नकाबपोशों ने उसे पकड़ लिया और चाकू की नोंक पर स्मार्ट फोन छीनकर जेब की तलाशी लेने लगे। जेब में पैसे नहीं थे। उसने साहस दिखाते हुए एक नकाबपोश को पकड़ लिया और उससे अपना फोन वापस लिया। शोर मचाने पर दोनों उसे जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

पीड़ित ने बताया कि उसने घटना की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस का कहना है कि शिकायत नहीं मिली है। इसी स्थान पर बीते बुधवार को एक बुजुर्ग से कुछ लोगों ने लूटपाट की थी। उसकी कान की बाली, नकदी और मोबाइल लेकर आरोपी फरार हो गए थे।

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज किया है। अब तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका है। ठीक इसी स्थान पर फिर से एक मजदूर से चाकू की नोंक पर लूट का प्रयास हुआ है। कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठने शुरू हो गए हैं।

Search

Archives