Home » बाहर आते ही कहा- देश को तानाशाह से बचाना है, कल 11 बजे हनुमान मंदिर जाएंगे सीएम केजरीवाल, एक बजे करेंगे प्रेस कांफ्रेंस
दिल्ली-एनसीआर देश

बाहर आते ही कहा- देश को तानाशाह से बचाना है, कल 11 बजे हनुमान मंदिर जाएंगे सीएम केजरीवाल, एक बजे करेंगे प्रेस कांफ्रेंस

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को आज शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी। सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को एक जून तक की राहत दी है। इसके बाद दो जून को उन्हें सरेंडर करना होगा। लोकसभा चुनाव के बीच अरविंद केजरीवाल का जेल से बाहर आना पार्टी के लिए बड़ी राहत की खबर है।

घर पहुंचकर सीएम केजरीवाल ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट के जजों का धन्यवाद करना चाहता हूं। जिनकी वजह से मैं आज आपके बीच उपस्थित हो पाया हूं। मैं आपके बीच में आकर कहना चाहता हूं हमें देश को तानाशाही से बचाना है।

0 कल 11 बजे हनुमान मंदिर जाएंगे
तिहाड़ से बाहर आने के बाद शनिवार को केजरीवाल सुबह 11 बजे कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाएंगे। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों को आने की अपील की है। साथ ही केजरीवाल ने बताया कि वह एक बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।