Home » रेलवे भर्ती घोटाला : CBI ने कई अफसरों पर दर्ज किया केस, रिश्वत के रूप में कैश की जगह लिया सोना
देश

रेलवे भर्ती घोटाला : CBI ने कई अफसरों पर दर्ज किया केस, रिश्वत के रूप में कैश की जगह लिया सोना

नई दिल्ली।  रेलवे भर्ती घोटाले को लेकर CBI ने कई अफसरों पर केस दर्ज किया है।  केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने वडोदरा, मुंबई और अन्य जगहों के रेलवे अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इन अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने रेलवे में विभागीय परीक्षा में पास करवाने के बदले उम्मीदवारों से पैसे वसूले।

CBI ने अंकुश वासन (IRPS, वेस्टर्न रेलवे, वडोदरा), संजय कुमार तिवारी (डिप्टी चीफ कमर्शियल मैनेजर, चर्च गेट, वेस्टर्न रेलवे, मुंबई), नीरज सिन्हा (डिप्टी सुपरिटेंडेंट) और मुकेश मीणा समेत कई और अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

उम्मीदवारों की सूची बनाने के दिए निर्देश – जांच में सामने आया है कि अंकुश वासन ने संजय तिवारी को निर्देश दिया कि वो ऐसे 10 उम्मीदवारों की सूची बनाएं जो पैसे देकर परीक्षा में पास होना चाहते हैं, इसके बाद हर उम्मीदवार से 4-5 लाख रुपये की रिश्वत ली गई।

कैश की जगह अधिकारियों ने लिया सोना  – CBI के मुताबिक ये लेन-देन पूरी तरह गुप्त तरीके से किया गया। रिश्वत के रूप में कैश की जगह सोना लिया गया ताकि इसका कोई रिकॉर्ड न रहे और कोई इनवॉइस भी न बन सके। CBI इस पूरे मामले की जांच कर रही है और ये पता कर रही है आखिर ये कब से चल रहा था।  इसमें और कौन शामिल हैं। सीबीआई इस मामले में जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सकती हैं।

Search

Archives