Home » एक ही लड़की को दिल दे बैठे दो सगे भाई, फिर जानें क्या हुआ… पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार
मध्यप्रदेश

एक ही लड़की को दिल दे बैठे दो सगे भाई, फिर जानें क्या हुआ… पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार

ग्वालियर। दो सगे भाई को चोरी के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल ये दोनों भाइयों को एक ही लड़की से प्यार हो गया था और उसके महंगे शौक को पूरा करने के लिए चोरी की घटना को अंजाम देने लगे थे। गर्लफ्रेंड के मेकअप, कपड़े और महंगे शौक को पूरा करना ये दोनों भाइयों के लिए बहुत महंगा साबित हुआ। पूरा मामला ग्वालियर का है।

हस्तिनापुर पुलिस ने मेहगांव जिला भिंड के रहने वाले दो सगे भाइयों को हिरासत में लिया है। इन दोनों शातिर नकबजन भाइयों ने चोरी का खुलासा किया है। पुलिस ने उनके पास से 2.75 लाख रुपए का माल बरामद किया है। इनमे बड़े भाई को स्मैक व छोटे भाई को दारू की लत थी। दोनों रात को नशा करते फिर चोरी करते थे। इतना ही नहीं दोनों महंगे फोन व नगदी चोरी किया करते थे।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 31 अगस्त को थाना हस्तिनापुर में मुनेश बजरंग कॉलोनी डबका निवासी ने नगदी 16000 रुपए, सोने-चांदी के जेवरात और तीन मोबाइल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसी दिन रात में ही थाना उटीला के ग्राम सौंसा में बबलू यादव के मकान से भी ताला तोड़कर एक मोबाइल व नगदी चोरी करने की रिपोर्ट की गई थी।

थाना प्रभारी हस्तिनापुर राजकुमार राजावत के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम को थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना के आरोपियों की धरपकड़ के लिए तैनात किया गया था। पुलिस टीम ने विवेचना में आए तकनीकी साक्ष्य के आधार पर संदेहियों की चिन्हित किया गया। थाना प्रभारी हस्तिनापुर ने मुखबिर सूचना व साइबर सेल की मदद से मेहगांव जिला भिंड के रहने वाले दो सगे भाईयों रवि धानुक एवं विशाल धानुक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने थाना हस्तिनापुर की एक चोरी और थाना उटीला की दो चोरी की वारदात करना स्वीकार किया।

पूछताछ में आरोपी ने एक ही लड़की से दोनों को प्यार होना व उसके महंगे शौक को पूरा करने के लिए चोरी की घटना को अंजाम देना बताया। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Search

Archives