ग्वालियर। ब्यूटी सैलून में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी से युवक ने दोस्ती की और उसे अच्छी जॉब दिलाने का झांसा देकर होटल में बुलाया। जहां, युवक ने कोल्डड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर महिला के साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपी ने महिल के न्यूड तस्वीरें खींच लीं और वीडियो भी बना लिए। बाद में वह महिला को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रुपये मांगने लगा। महिला ने रुपये देने से इनकार किया तो आरोपी ने उसके वीडियो वायरल कर दिए। पीड़िता महिला ने आरोपी के खिलाफ विश्वविद्यालय थाना में शिकायत की है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, ग्वालियर के सिटी सेंटर स्थित एक होटल में 38 वर्षीय महिला जॉब करती थी। यहीं पर डबरा निवासी अजय शर्मा का आना-जाना था। इससे उसकी जान-पहचान हो गई थी। अजय ने उसे अच्छा जॉब दिलाने का झांसा देकर बात करने के लिए सिटी सेंटर के एक होटल में बुलाया। महिला वहां पहुंची तो कुछ देर बात करने के बाद आरोपी ने उसे कोल्डड्रिंक ऑफर की। जिसे पीने के बाद वह बेसुध हो गई, महिला को जब होश आया तो उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे। आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका अश्लील वीडियो बना लिया। पीड़िता को इस बात की जानकारी होने पर वह डर गई और जॉब छोड़कर इंदौर चली गई। साथ ही आरोपी से बातचीत करना भी बंद कर दिया। इसके बाद आरोपी वर्ष 2023 में इंदौर आया और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे एक होटल में मिलने बुलाया। यहां फिर दुष्कर्म किया। इसके बाद वह लगातार महिला का शोषण करता रहा।
आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर महिला से पैसे भी ऐंठने लगा। आरोपी की बढ़ती डिमांड से तंग आकर महिला ने और रुपये देने से इनकार कर दिया, जिससे गुस्साए आरोपी ने उसके न्यूड फोटो और वीडियो वायरल कर दिए। जानकारी लगने पर पीड़िता महिला ने इंदौर के थाने में शिकायत दर्ज कराई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृष्ण लालचंदानी के अनुसार महिला की शिकायत दर्ज कर ली गई है। आरोपी की तलाश जारी है।