Home » तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान
मध्यप्रदेश

तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

टीकमगढ़। जतारा मार्ग पर मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार कार बजरंग खेरा गांव के पास सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई।  हादसे के बाद कार में आग लग गई। चालक ने चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई और वहां से फरार हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो कार टीकमगढ़ से जतारा की ओर जा रही थी। पेड़ से टकराने के बाद उसमें आग लग गई। हादसे की सूचना तुरंत फायर विकेट को दी गई। कुछ देर बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।

बताया जा रहा है घटना में किसी को भी चोट नहीं आई है उस पर सिर्फ कार चालक सवार था वह भी कूदकर वहां से फरार हो गया।  जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक आग ने पूरी तरह कार को अपनी चपेट में ले लिया था। अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि कार किसकी थी और उसे कौन चला रहा था। देहात थाना पुलिस कार चालक और उसके मालिक की पता-तलाश में जुटी हुई है।

Search

Archives