Home » नोटों की कतरन से भरा थैला मिलने से हड़कंप, असली-नकली की पहचान में जुटी पुलिस
मध्यप्रदेश

नोटों की कतरन से भरा थैला मिलने से हड़कंप, असली-नकली की पहचान में जुटी पुलिस

राजगढ़ । राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ नगर में नोटों की कतरन से भरा एक थैला मिलने का मामला सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें अलग-अलग राशि की भारतीय मुद्राएं मौजूद है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को नरसिंहगढ़ नगरपालिका के कर्मचारियों के द्वारा नरसिंहगढ़ नगर के सुभाष चौक में अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई की जा रही थी। उसी दौरान उनकी नजर एक संदिग्ध थैले पर पड़ी, जिसके बारे में आसपास के लोगों से जानकारी हासिल करने के पश्चात उन्होंने जब उसे खोलकर देखा तो सबके होश उड़ गए।  थैले में भारतीय मुद्रा के नोटो की कतरन थी, जिसकी सूचना उनके द्वारा अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस को अवगत कराया और नोटों की कतरन से भरे हुए थैले को पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

वहीं उक्त मामले में नरसिंहगढ़ थाना प्रभारी शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जैसे नोटों की कतरन की कटिंग किसी मशीन से की गई है, जो किसी व्यक्ति विशेष के द्वारा कर पाना मुश्किल है। इसी वजह से ये भी बता पाना मुश्किल है कि कतरन असली नोटों की है या नकली नोटों की। फिलहाल थैले को कब्जे में लिया गया है और मामले की जांच कर रहे हैं। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

Search

Archives