Home » ‘इश्क दी गली विच नो एंट्री’ गाने पर कार के उपर चढ़कर दूल्हा-दुल्हन ने किया स्टंट, लगा जुर्माना
मध्यप्रदेश

‘इश्क दी गली विच नो एंट्री’ गाने पर कार के उपर चढ़कर दूल्हा-दुल्हन ने किया स्टंट, लगा जुर्माना

ग्वालियर। ‘इश्क दी गली विच नो एंट्री’ फिल्मी गाने पर रील बनाने वाले दूल्हा दुल्हन पर एक्शन देखने मिला है। ग्वालियर ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी मालिक पर 500 रुपये जुर्माना लगाया है, वहीं गाड़ी मालिक ने जुर्माना भरने के बाद भविष्य में रील बनाने के लिए जान जोखिम में न डालने की अपील भी लोगो से की है।

दरअसल ग्वालियर में बीते दिनों एक रील काफी चर्चाओं में रही। तानसेन आरओबी सड़क पर बनाया गया एक रील सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। रील में कार के बोनट पर दुल्हन बैठकर नाच रही थी। वहीं दूल्हेराजा कार की छत पर खड़े होकर तलवारबाजी करते हुए नजर आये थे। यह रील जैसे ही ट्रैफिक पुलिस के पास पहुंची तो रील में दिख रही कार के आरटीओ नम्बर के जरिये गाड़ी मालिक की तलाश शुरू की गई और उनसे नियमतः जुर्माना वसूला गया।

Search

Archives