Home » लोकायुक्त की कार कुंडम में पलटी, दो आरक्षक गंभीर रूप से घायल, कुछ को मामूली चोट
मध्यप्रदेश

लोकायुक्त की कार कुंडम में पलटी, दो आरक्षक गंभीर रूप से घायल, कुछ को मामूली चोट

जबलपुर। डिंडौरी के शहपुरा में ट्रैप की कार्रवाई करके लौट रही लोकायुक्त की कार कुंडम के पास पलट गई। इस हादसे में दो आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं कुछ को मामूली चोट आई है।

घटना मंगलवार रात कुंडम के ग्राम ददरगवां के पास हुई। घायलों को दमोहनाका के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लोकायुक्त संगठन जबलपुर के एसपी संजय साहू ने बताया कि निरीक्षक रेखा प्रजापति, भूपेंद्र दीवान, आरक्षक गोविंद सिंह और दिनेश दुबे समेत सात लोगों की टीम मंगलवार को डिंडोरी जिला के शहपुरा पहुंची, वहां टीम ने रोजगार सहायक नानसिंह मरकाम को 500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। कार्रवाई के बाद टीम जबलपुर लौट रही थी। टीम का वाहन कुंडम के ग्राम ददरगवां के पास पहुंचा ही था कि वह अचानक अनियंत्रित हो गया। चालक उसे काबू कर पाता इसके पूर्व वाहन पलट गया। घटना में गोविंद सिंह का जहां पर टूट गया वहीं दिनेश को गंभीर चोटे आई। सूचना मिलते ही कुंडम थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को तत्काल 108 एंबुलेंस से दमोह नाका स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां गोविंद सिंह और दिनेश को भर्ती कर लिया गया है।

Search

Archives