Home » देशी पटाखों से मकान में हुआ विस्फोट, कई घर हुए क्षतिग्रस्त, महिला दबी और तीन घायल
मध्यप्रदेश

देशी पटाखों से मकान में हुआ विस्फोट, कई घर हुए क्षतिग्रस्त, महिला दबी और तीन घायल

मुरैना। मुरैना के वीआईपी रोड इलाके में सोमवार देर रात तेज धमाके के साथ एक मकान गिर गया। इसके पड़ोस के मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया। घटना में महिला मलबे में दब गई, वहीं उसके पति सहित तीन अन्य लोग घायल हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राकेश राठौर के घर में रात 12 बजे के आसपास धमाका हुआ। पास में रहने वाले आकाश राठौर ने बताया कि आवाज सुनकर जब वह बाहर आए तो बाहर धूल का गुबार था। घायल अवस्था में राकेश राठौर को निकाला गया। अन्य दो लोग भी घायल है, जबकि राकेश की पत्नी को मलबे से नहीं निकाला जा सका है।

देसी पटाखों के खोखे मिले

घर के आसपास देशी पटाखों के खोखे मिले हैं, जिससे माना जा रहा है कि धमाका पटाखों में ही हुआ है। दो दिन पहले सुमावली में भी पटाखों में धमाके से मकान क्षतिग्रस्त हुआ था, वहीं शहर के दत्तपुरा में मकान में पटाखों से हुए विस्फोट में मां बेटी की मौत हो चुकी है।

Search

Archives