Home » युवती को खंभे से बांधकर पीटा, मां से भी बर्बरता, सराफा कारोबारी समेत 15 लोगों पर एफआईआर
मध्यप्रदेश

युवती को खंभे से बांधकर पीटा, मां से भी बर्बरता, सराफा कारोबारी समेत 15 लोगों पर एफआईआर

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर की डबरा तहसील में एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक विवाद के चलते युवती को खंभे से बांधकर पीटा गया है। मकान खाली करने को लेकर विवाद में उसकी मां की भी पिटाई की गई। घटना से पहले सराफा कारोबारी की पत्नी और मां-बेटी में विवाद हुआ था। विवाद में दोनों ने महिलाओं ने कारोबारी की पत्नी पर पथराव किया था। इसके बाद वहां कर्मचारियों ने बर्बरतापूर्ण घटना को अंजाम दिया।

सूचना मिलने पर डबरा सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल मौके पर पहुंचे। खंभे से बंधी युवती को छुड़ाया। पुलिस ने इस मामले में 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इनमें चार को गिरफ्तार कर लिया है। घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है।

घटना के अनुसार डबरा की कमलेश्वर कालोनी में सराफा कारोबारी विजय सर्राफ के पुराने मकान में लीला शर्मा और नेहा शर्मा लंबे समय से किराएदार हैं। मकान खाली कराए जाने को लेकर मामला कोर्ट में भी चल रहा है। इसी मकान के सामने एक मंदिर में कारोबारी की पत्नी कुक्की अग्रवाल पूजा करने पहुंची थीं। इसी दौरान मां-बेटी का उनसे विवाद हो गया। महिलाओं ने कारोबारी के पत्नी पर पथराव करना शुरू कर दिया, जो वहां पूजा करने पहुंची कालोनी के अन्य महिलाएं भी दहशत में आ गईं।

उधर कारोबारी विजय को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने कर्मचारियों को वहां भेजा, वहीं मंदिर पर पूजा के लिए पहुंची अन्य महिलाओं के स्वजन भी पहुंच गए। उन्होंने महिलाओं के साथ मारपीट करना शुरू कर दी। विरोध किया तो आरोपितों ने युवती को बिजली के खंभे से बांध दिया व पीटना शुरू कर दिया। हंगामा होते देख वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

सामान बाहर फेंका

पीड़ितों की ओर से कृष्ण शर्मा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि कुछ लोग उनके घर में घुसकर मारपीट की इसके बाद उसकी मां लीला शर्मा, बहन नेहा और गोरी के साथ मारपीट कर सामान बाहर फेंक दिया। बहन को बिजली के खंबे से बांध दिया।

सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने बताया कि इस मामले में सराफा कारोबारी विजय अग्रवाल, उनकी पत्नी कुक्की अग्रवाल, हरेंद्र, विकास रावत, पहलवान दाऊ, सूरज अहिरवार, राम हरि करण, राजकुमार साहू, डीके रावत और 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।

Search

Archives