शहडोल। जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के दो घरों में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चोरी करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से तीन लाख रुपये का माल जब्त किया है। एसपी के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 28 जनवरी 2025 को रामचरण गुप्ता (33) निवासी वार्ड क्रमांक 2 ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह चाट-फुलकी का ठेला लगाने गया था। इस दौरान अज्ञात चोरों ने उसके घर का ताला तोड़कर पेटी और आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर चुरा लिए। इसी तरह 8 मार्च को राजीव ताम्रकार निवासी वार्ड क्रमांक 1 मुदरिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि अज्ञात व्यक्ति घर में घुसकर सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए।
प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने एसडीओपी ब्यौहारी, थाना प्रभारी ब्यौहारी और अधीनस्थ स्टाफ को आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी के निर्देश दिए। वहीं, लगातार हो रही चोरियों को लेकर एसपी ने दो विशेष टीमों का गठन कर चोरी का खुलासा करने के निर्देश दिए। थाना प्रभारी ब्यौहारी ने दो टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि मुदरिया में रहने वाला छोटू कंजर (31) अपने साथी रामा कोल, बाबूलाल कोल, सूरज कोल और ओम प्रकाश कोल (सभी निवासी वार्ड क्रमांक 1 पटकहली टोला, मुदरिया) के साथ मिलकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी गए जेवर जब्त किए।
जब्त किए गए सामान की सूची- सोने का मंगलसूत्र, सोने की मनचली माला, सोने का कान का झुमका, कान की बाली, नाक की कील, तीन जोड़ी चांदी की पायल, एक जोड़ी बच्चों की चांदी की पायल, एक जोड़ी छलबल और 18 जोड़ी बिछिया बरामद की। कुल बरामद जेवरातों की कीमत करीब तीन लाख रुपये आंकी है।